अमिताभ बच्चन को मिल गया फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका, बताई ट्रिक तो यूजर्स बोले- सर, एक बार पेट्रोल और डीजल लिख दो
Updated on
16-04-2025 02:32 PM
अमिताभ बच्चन और उनके ट्वीट्स...इनका तो कोई जवाब ही नहीं। मेगास्टार कभी आधी रात को तो कभी दिन में, यानी जब मौका मिल जाए, तब ट्वीट करने और ब्लॉग लिखने बैठ जाते हैं। वह अपनी एक्सटेंडेड फैमिली के साथ कभी मजेदार वाकये शेयर करते हैं, तो कभी कुछ ऐसा लिख देते हैं कि हर तरफ चर्चा होने लगती है। अब उन्होंने फॉलोअर्स का नंबर बढ़ाने का नुस्खा शेयर किया है। इस पर यूजर्स के जबरदस्त कमेंट आ रहे हैं।दरअसल, हाल ही अपने X अकाउंट पर अमिताभ बच्चन ने चिंता जाहिर की थी कि उनके फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे हैं। उन्होंने फैंस से पूछा था कि आखिर कैसे फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाएं।अमिताभ बच्चन को मिला फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका
अमिताभ ने ट्वीट किया था, 'बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये 49M फ़ॉलोअर्स की संख्या बढ़ ही नहीं रही है। कोई उपाय हो तो बताइए।' उनके इस ट्वीट पर फैंस ने तरह-तरह के ट्रिक सुझाए। लेकिन अब खुद मेगास्टार को फॉलोअर्स के नंबर बढ़ाने का आइडिया मिल गया है।