'हार्टअटैक से मर जाऊंगी', आर्यमन ने बनाया अप्रैल फूल तो रो पड़ीं भाग्यश्री, चप्पल लेकर दौड़ीं अर्चना पूरन सिंह
Updated on
02-04-2025 01:27 PM
अर्चना पूरन सिहं इन दिनो अपने यूट्यूब व्लॉग्स के कारण सुर्खियो में हैं। वह अपने पति परमीत सेठी और दोनों बेटों के साथ मजेदार चीजें करती रहती हैं। कभी वह सेलेब्स की फेमस चाट शॉप पर जाती हैं और खुद को माधुरी दीक्षित बताती हैं और कभी वह परिवार के साथ हसी-ठिठोली करति नजर आती हैं। अब लेटेस्ट व्लॉग दोनों बच्चों ने अपने माता-पिता का अप्रैल फूल बनाया। जिसके बाद जो हुआ, वो जानकर हंसी छूट जाएगी। एक्ट्रेस को रोते देखा गया और बेटों पर गुस्सा करते पाया गया।
वीडियो की शुरुआत में आर्यमन और आयुष्मान सुबह-सुबह पहले अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की चाय में ढेर सारा नमक मिला देते हैं। पहले तो कपल बेटों को सुबह चाय बनाते देख हैरान हो जाते हैं लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी इल्म नहीं होता कि आगे क्या होने वाला है। जैसे ही वो पहला घूंट पीते हैं, फौरन थूक देते हैं। ये देख दोनों बेटे हंस पड़ते हैं। फिर अर्चना फौरन वॉशरूम में मुंह धुलने जाती हैं और बेटों को दफा होने के लिए कहती हैं। अर्चना गुस्सा करते हुए बोलती हैं, 'ये क्या बकवास है। सुबह-सुबह ऐसा मत करो। मेरा नाश्ता तो इतना खराब मत करो। सुबह की चाय से इतनी अच्छी मेमोरी हैं। तुमने उसकी वाट लगा दी।' वहीं, परमीत बेटों को 'बेवकूफ' कहते हैं। फिर एक्ट्रेस दोनों को पीठ पर थप्पड़ मारती हैं।
अर्चना के बेटों ने भाग्यश्री के साथ प्रैंक किया
इसके बाद दोनों हाउस हेल्पर भाग्यश्री के साथ प्रैंक करते हैं। चेहरे पर लाल रंग लगाकर उन्हें डराते हैं कि खून की उल्टी हो रही है। फिर भाग्यश्री उनका मुंह धुलाती हैं और बाद में पता चलता है कि दोनों मजाक कर रहे होते हैं और भाग्यश्री कहती हैं, 'भइया आगे से ऐसा न करना। सच्ची में मैं हार्टअटैक से मर जाऊंगी। इतना डेंजर प्रैंक कौन करता है।' फिर वह दोनों सॉरी बोलते हैं। और बाद में बताते हैं कि अप्रैल फूल बन गई।
आर्यमन के प्रैंक से रोने लगीं अर्चना पूरन सिंह
इसके बाद यही सेम चीज आर्यमन सेठी अपने माता-पिता के साथ करते हैं। नाक से खून निकलने का बहाना करते हुए वह उनके रूम में जाते हैं, जो देख पिता परमीत हैरान रह जाते हैं। वह पूछते हैं कि क्या हुआ। अर्चना भी एकदम शॉक्ड हो जाती हैं लेकिन तब तक वह बता देते हैं कि ये प्रैंक है। फिर एक्ट्रेस माथे पर हाथ रखकर बैठ जाती हैं। और सॉरी बोलते हैं। परमीत डांटते हैं कि उन लोगों के साथ क्या गलत हो गया है। और अर्चना रो पड़ती हैं। फिर वह सॉरी बोलते हैं। कहते हैं कि उनका इरादा उन्हें रुलाने का नहीं था। फिर एक्ट्रेस चप्पल निकालकर उन्हें मारने की कोशिश करती हैं लेकिन ऐसा करती नहीं।
परमीत सेठी ने मारा बेटों को थप्पड़
अर्चना अपने बेटों से कहती हैं, 'तुम लोग मुझे हार्टअटैक देकर मानोगे। अभी तो मेरा अभी-अभी हाथ का फीजियोथेरेपी खत्म हुआ है।' परमीत आयुष्मान को भी थप्पड़ मारते हैं। हालांकि ये बाज नहीं आते और एक चिली पेस्ट वासाबी को चॉकलेट में कोट करके अर्चना-परमीत को खिलाते हैं। हालांकि पहले वो दोनों मना कर देते हैं कि हम नहीं खाएंगे। लेकिन आर्यमन कहते हैं कि इसे वह खा सकते हैं। इसमें चीनी नहीं है। ग्लूटन फ्री है। सॉरी बोलने के लिए इसे बनाया है। तो अर्चना पूछती हैं कि ये जहर के बिना भी है न?
आर्यमन और आयुष्मान ने खिलाई अर्चना-परमीत को मिर्ची
आर्यमन उस तीखे चॉकलेट बॉल्स को ग्रीन टी बॉल्स कहकर परोसते हैं। जैसे ही परमीत एक बाइट लेते हैं, उन्हें बहुत तेज मिर्ची लगती है। और थूक देते हैं। यही हाल अर्चना का भी होता है। एक्टर अपने दोनों बच्चों को कुत्ता बोलते हैं। अर्चना चिल्लाती हैं कि 'मुझे मेरे बच्चों से बचाओ। प्लीज मड आयलंड आइए और हमें बचाइए। अब हमें तुम दोनों के हाथ का कुछ नहीं खाना है।' अंत में एक्ट्रेस पूछती हैं कि वह दोनों ऐसा क्यों कर रहे हैं तो बेटे बताते हैं कि अप्रैल फूल बना रहे।
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अकसर ही अपने बेबाक बयानों के कारण विवादों में छाए रहते हैं। लेकिन इस बार वह अपने एक इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने सनातन…
एक्टर और कॉन्टेंट क्रिएटर अविनाश द्विवेदी की वेब सीरीज 'दुपहिया' को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस शो की सक्सेस के बाद अविनाश ने अपनी बीवी, एक्ट्रेस और यूट्यूबर संभावना…
अंशुमान राजपूत, राज यादव, मणि भट्टाचार्य और तनु श्री की नई भोजपुरी फिल्म 'अंगना में खनके कंगना' का बेजोड़ ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बुधवार, 9 अप्रैल को 'रापचिक' यूट्यूब…
'लॉक अप' और म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा ट्रेंड होने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने सेंसेशनल डांस…
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं हैं। बीते शुक्रवार, 4 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कार्डियोजेनिक शॉक के कारण उनका निधन हो…