मलयालम एक्ट्रेस विंसी का सनसनीखेज दावा- ड्रग्स के नशे में चूर एक्टर छूने लगा था ड्रेस, कभी नहीं करूंगी काम
Updated on
16-04-2025 02:27 PM
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की जस्टिस हेमा कमिटी रिपोर्ट के कारण बीते दिनों खूब छीछालेदर हुई। इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस ने सेट पर होने वाले शोषण की रूंह कंपा देने वाली आपबीती सुनाई। अब एक और एक्ट्रेस विंसी अलोशियस ने चौंकाने वाला दावा किया है। 29 साल की एक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे एक को-स्टार एक्टर ने सेट पर उनके साथ बदतमीजी की। विंसी का दावा है कि वह एक्टर ड्रग्स के नशे में था। बीते दिनों विंसी ने यह ऐलान किया था कि वह किसी ऐसे एक्टर के साथ कभी काम नहीं करेंगी, जो ड्रग्स लेता हो।