इसके अलावा उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए गेंदबाजी में चार विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, चहल ने मैच में शानदार गेंदबाजी की। चहल इस मैच से पहले चोटिल थे और उन्होंने फिटनेस टेस्ट दिया था। उन्हें कंधे में चोट लगी थी। मैच से पहले मैंने उनसे पूछा कि क्या आप फिट हैं। इस पर चहल ने मुझसे कहा कि मैं 100 प्रतिशत फिट हूं। मुझे खेलने दीजिए। इसके बाद उन्होंने कमाल कर दिया जो सबने देखा।'