तालिबान पर दबाव डालना चाहता है चीन
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ऐसे समय पर चीन पहुंच रहे हैं जब तालिबान के विदेश मंत्री भी बीजिंग पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि चीन अब तालिबान और पाकिस्तान के बीच दोस्ती कराने में जुट गया है। इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तालिबान ने खुलकर भारत का सपोर्ट किया था। इसके बाद पहली बार भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से फोन पर बात की थी। इसके बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने रविवार को एक बयान जारी करके दावा किया था कि अफगानिस्तान और इजरायल के अलावा भारत का किसी देश ने सपोर्ट नहीं किया।
पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत और पाकिस्तान में तनाव अपने चरम पर है। ऐसे में चीन की कोशिश है कि पाकिस्तान को तालिबान के मोर्चे पर राहत दिलाई जाए। पाकिस्तान को डर सता रहा है कि उसके खिलाफ दूसरा मोर्चा खुल सकता है। वहीं चीन का अफगानिस्तान पर काफी ज्यादा प्रभाव है और वह करोड़ों डॉलर का निवेश कर रहा है। इसी प्रभाव का इस्तेमाल चीन अब तालिबान के खिलाफ करना चाहता है। चीन और पाकिस्तान के बीच मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा होगी। चीन ने सीपीईसी के तहत करीब 60 अरब डॉलर का निवेश पाकिस्तान में किया है। चीन लगातार पाकिस्तान को लोन दे रहा है और हथियार दे रहा है।