Bhopal में डॉक्टर की पत्नी से हुई थी साइबर ठगी… अपराधियों तक पहुंची पुलिस, तो सामने आया पूरा खेल

Updated on 15-04-2025 10:29 AM
भोपाल: राजधानी के एक डॉक्टर की पत्नी से हुई साइबर ठगी के मामले में भोपाल साइबर सेल पुलिस ने खाता बेचने वाले दो आरोपियों को गुजरात और राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से एक ने अपना बैंक खाता 10 हजार रुपये में एजेंट को बेचा था, जबकि दूसरा खाता धारक ठगी के रुपये आने पर कमीशन लेता था और बाकी की राशि एजेंटों के जरिए साइबर ठगों को पहुंचाता था।भोपाल की टीम सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने गई थी, लेकिन खाते खरीदने वाले एजेंटों को पुलिस के पहुंचने की सूचना मिली तो वे फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है, जबकि एजेंट और मुख्य अपराधी की तलाश जारी है।

ऐसे हुई थी 6 लाख की ठगी


एसआई अंकित नायक के अनुसार, बावड़िया कलां निवासी डॉक्टर बालेंद्र द्विवेदी की पत्नी पूजा द्विवेदी ने नवंबर 2024 में साइबर ठगी की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि टेलीग्राम पर उन्हें ठगों का मैसेज आया था।


उन्हें ऑनलाइन टास्क पूरा करने पर रुपयों का लालच दिया गया था। टास्क के जरिए वह लगातार निवेश करती गईं और रुपये वापस नहीं मिले। इस प्रकार उनसे करीब छह लाख रुपये की ठगी हुई थी।

चैक से राशि निकाली, कमीशन काटकर पहुंचाई

शिकायत पर प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस ने रुपये प्राप्त करने वाले बैंक खातों की जांच की तो वे अहमदाबाद के चमनपुरा में रहने वाले 32 वर्षीय अहमदाबादी कनकभाई व राजस्थान के श्रीडूंगरगढ़ में रहने वाले 22 वर्षीय हंसराज गोदारा के नाम पर थे।

पुलिस ने दोनों को पकड़ा तो अहमदाबादी ने बताया कि वह एक सिलाई कंपनी में मजदूरी करता है। उसे दस हजार का लालच देकर एक व्यक्ति ने बैंक खाता खरीद लिया था। जबकि हंसराज के अनुसार दूसरे गांव में रहने वाले एक परिचित को उसने खाते का एक्सिस दिया था। ठगी की राशि बैंक में आने पर वह चैक से रुपये निकालकर अपना कमीशन काट लेता था और बाकि रुपये उसे देता था।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 April 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि देश की राजधानी में लाल किले की प्राचीर पर ऐतिहासिक महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य का मंचन उस युग को जीवंत करने का प्रयास…
 15 April 2025
मध्यप्रदेश पुलिस एवं हार्टफुलनेस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मंत्रालय (वल्लभ भवन) में तीन दिवसीय (12 से 14 अप्रैल) "ध्यान सत्र " का प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को समापन हुआ।हार्टफुलनेस…
 15 April 2025
भोपाल के सेमरा गेट साईंराम कॉलोनी में शराब की दुकान खुलने के विरोध में लोग पिछले 15 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। आज, सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की…
 15 April 2025
सोमवार रात राजधानी की लिंक रोड-1 पर कांग्रेस दफ्तर के पास एक तेज़ रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक को गंभीर चोटें…
 15 April 2025
लोक निर्माण विभाग के भवन विकास निगम और सड़क विकास निगम में पदस्थ इंजीनियर करप्शन के घेरे में हैं। इसमें रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन के मुख्य अभियंता रह चुके और प्रमुख…
 15 April 2025
मध्यप्रदेश में 16 अप्रैल से हीट वेव यानी, लू का असर शुरू होगा। इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग के जिलों में लू चलेगी। इससे पहले मंगलवार को पूर्वी हिस्से…
 15 April 2025
भोपाल: मध्य प्रदेश में अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती को बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस विशेष अवसर…
 15 April 2025
भोपाल। मप्र कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) की ओर से प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होगी, जो 29 अप्रैल तक चलेगी। ईएसबी ने रविवार को विषय वार…
 15 April 2025
भोपाल: राजधानी के एक डॉक्टर की पत्नी से हुई साइबर ठगी के मामले में भोपाल साइबर सेल पुलिस ने खाता बेचने वाले दो आरोपियों को गुजरात और राजस्थान से गिरफ्तार किया…
Advt.