दंतेवाड़ा। मंत्री ओपी चौधरी ने मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की। सोशल मीडिया में पोस्ट कर मंत्री ने बताया, जय मां दंतेश्वरी! आज दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की।
इस दिव्य स्थल पर आकर मुझे गहरी आध्यात्मिक शांति का अनुभव हुआ। मां के आशीर्वाद से हम सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि का वास हो, यही कामना है।
मेरे लिये भी आत्मिक संतुष्टि और गर्व का पल — “छू लो आसमान…”
मंत्री ने बताया कि शनिवार दंतेवाड़ा की प्रतिभाशाली बिटिया रमशिला नाग से मुलाकात कर अत्यंत हर्ष हुआ, जिन्होंने छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10वीं परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रवीण सूची में 9वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं। साथ ही, इस सफलता के पीछे खड़े उनके समर्पित शिक्षकों और प्रेरणास्रोत अभिभावकों से भी आत्मीय मुलाकात कर उनकी मेहनत और सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। यह संपूर्ण अनुभव मेरे लिए अत्यंत प्रेरणादायक और स्मरणीय रहा।