भोपाल। अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के प्रभाव से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के जिलों में रुक-रुककर वर्षा हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, 21 मई को अरब सागर में एक चक्रवात बनने जा रहा है। उसके प्रभाव से आधे प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला शुरू हो सकता है। अन्य क्षेत्रों में भी बादल छाने के साथ बूंदाबांदी की स्थिति बन सकती है। इससे नौतपा (25 मई से दो जून तक का समय) में भी बारिश होने के आसार बढ़ गए हैं।
इस मौसम के बीच रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहो में दर्ज किया गया। प्रदेश में कहीं भी लू का प्रभाव नहीं रहा।मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हुई। प्रमुख रूप से इंदौर में 33.9, बैतूल में 17.4, उज्जैन में 8.6, छिंदवाड़ा में आठ, नरसिंहपुर में पांच, नौगांव में 4.8, भोपाल में 1.4, सीधी में एक, सिवनी में 0.6, नर्मदापुरम में 0.4 और गुना में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई।इस दौरान सिंगरौली में 76 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं। बुरहानपुर एवं बालाघाट में ओले भी गिरे।